ब्लिट्ज विशेष
नई दिल्ली। पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की बिल्ली की ब्रैंड वैल्यू दुनिया के कई अमीर लोगों की संपत्ति से भी ज्यादा है। टेलर स्विफ्ट की बिल्ली ‘ओलिविया बेनसन’ की कुल कीमत (97 मिलियन डॉलर) यानी 800 करोड़ है। यह दुनिया की तीसरी सबसे महंगी पेट है। यह पालतू बिल्ली, टेलर के साथ कई एड और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है। इस बिल्ली के नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन क्लब भी चलते हैं। टेलर स्विफ्ट की संपत्ति की बात करें तो वो करीब 4700 करोड़ की मालकिन हैं।
डाइट कोक और नेड स्नीकर्स के बिग बजट एड में ये बिल्ली नजर आ चुकी है। इसके अलावा वो ब्लैंक स्पेस जैसे कई म्यूजिक वीडियोज में दिख चुकी है। बिल्ली की अपनी मर्चेंडाइज लाइन है। ऑल अबाउट कैट्स ने ‘द अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट’ जारी की है जिसमें इस बिल्ली को तीसरी पोजिशन मिली है।