ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। 63वें ऑटोमोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वार्षिक सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि सरकार कारों के लिए 6 एयरबैग अनिवार्य नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल कार में लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 1 अक्टूबर से कार के हर वैरिएंट में 6 एयरबैग्स को कम्पल्सरी किए जाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन केंद्रीय मंत्री के बयान से स्पष्ट हो रहा है कि सरकार ने यू टर्न ले लिया है।
गडकरी ने कहा कि 6 एयरबैग्स की आज के बाजार में जरूरत है। कंपनियों को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए 6 एयरबैग्स देने ही पड़ेंगे। जो कंपनियां ऐसा नहीं करेंगी उनकी बिक्री पर असर पड़ेगा।
कंपनियां कार में देने लगी हैं 6 एयरबैग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ‘कई कंपनियां अब खुद ही 6 एयरबैग्स दे रही हैं। हम कारों के लिए छह एयरबैग का नियम अनिवार्य नहीं बनाना चाहते। अब मैन्युफैक्चरर्स खुद तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है। लोग सुरक्षा को लेकर सजग हैं। जिस कार में 6 एयरबैग्स होंगे, लोग उसे ही चुनेंगे।’