ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर हो तो मध्य प्रदेश पीछे कैसे रह सकता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अयोध्या के राम मंदिर के लिए एमपी से 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा तय की जाने वाली विशिष्ट तिथियों पर एमपी से लोगों को राम मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जाएगा।