ब्लिट्ज विशेष
लुसैल। लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई।
नॉकआउट के सभी मैचों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने मेसी, इस मामले में पेले को पीछे छोड़ा। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले उसे 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।
वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। टीम 2018 में चैंपियन बनी थी। फ्रांस दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारा है। इससे पहले उसे 2006 में इटली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी।
90 मिनट में 2-2 था स्कोर
90 मिनट तक स्कोर लाइन 2-2 से बराबर थी। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागे। 90 मिनट में दोनों टीमों से 4 गोल आए थे। अर्जेंटीना के लिए फर्स्ट हाफ के 23वें मिनट में मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा।
एक्स्ट्रा टाइम
एक्स्ट्रा टाइम के फर्स्ट हाफ में कोई गोल नहीं आया। फिर सेकेंड हाफ के 108वें मिनट में अर्जेंटीना के मेसी ने गोल दागकर स्कोर लाइन 3-2 कर दी। तभी 118वें मिनट में कीलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी से गोल दाग कर स्कोर लाइन 3-3 से बराबर कर दी। यह एम्बाप्पे का फाइनल में तीसरा गोल था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की।
मार्टिनेज को गोल्डन ग्लोब व एंजो को बेस्ट फुटबॉलर
फाइनल में 3 गोल के साथ एम्बाप्पे के इस वर्ल्ड कप में 8 गोल हो गए। सबसे अधिक गोल दागने पर उन्हें गोल्डन बूट मिला। मेसी ने टूर्नामेंट में 7 गोल दागे और गोल्डन बाॅल पुरस्कार मिला। एक बार पहले भी वह गोल्डन बाॅल पुरस्कार पा चुके। एमि मार्टिनेज को गोल्डन ग्लोब व एंजो फर्ना ंडेज बेस्ट फुटबॉलर रहे।
मेसी का 26वां मैच
26वां वर्ल्ड कप मैच मेसी खेले स्टार फुटबॉलर मेसी अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेला। वह 2014 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में भी अर्जेंटीना से खेले थे। तब टीम को जर्मनी ने 1-0 से हरा दिया था। मेसी के वर्ल्ड कप करियर का यह 26वां मैच भी रहा। मेसी ने जर्मनी के लोथार मैथ्यूज का रिकॉर्ड तोड़ा। लोथार के नाम 25 वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
पहली हार से हारे नहीं
इस वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को पहले मैच में सऊदी अरब से हार मिली, लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना ने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम हर मैच में पहले से अच्छा गेम खेली। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में इस वर्ल्ड कप में टीम की सबसे बड़ी जीत हासिल की। उसने क्रोएशिया को 3-0 से हराया।
पिछली हार का बदला लिया
फ्रांस और अर्जेंटीना आखिरी बार 2018 वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ 16 नॉकआउट मुकाबले में भिड़े थे। दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ था। फ्रांस ने मुकाबला 4-3 से जीता था। अर्जेंटीना वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था।
पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
1-0 : फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागा।
1-1 : अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने लेफ्ट साइड पर गोल दागा।
1-1 : फ्रांस के किंग्स्ले कॉमान का शॉट अर्जेंटीना के गोलकीपर ने मार्टीनेज ने रोक लिया।
2-1 : अर्जेंटीना के पाउलो डीबाला ने गोल दागा।
2-1 : फ्रांस के औरेलियन चौमेनी पेनल्टी मिस कर गए।
3-1 : अर्जेंटीना के लीएंड्रो पेरेडेस ने गोल दागा।
3-2 : फ्रांस के रांडल कोलो मुआनी ने गोल दागा।
4-2 : अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने गोल दागकर अर्जेंटीना को 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया।