ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे की तरफ से यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। 1090 चौराहे से हैदर कैनाल होते हुए बालू अड्डे की तरफ जाने वाला रास्ता अगले एक महीने तक बंद रहने की संभावना है। यहां पीडब्लूडी ने एप्रोच रोड की खोदायी शुरू कर दी। इसके साथ ही ट्रैफिक विभाग ने हैदर कैनाल पुलिया के पास बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अब 1090 चौराहे से वाहन पीएनटी बालू अड्डे के बजाय समतामूलक चौराहा होते हुए या गोल्फ क्लब चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
इमरजेंसी की स्थिति में विशेष एहतियात के साथ एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूल या शव वाहनों को ही बंद रास्ते से निकाला जा सकता है। इसके लिए ट्रैफिक विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
रिसाव से खराब हुआ था रास्ता
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक 1090 चौराहे से हैदर कैनाल पार करते हुए बालू अड्डे की तरफ जाने के लिए बने पुल का एप्रोच रोड खराब हो गया था। एक्सईएन मनीष वर्मा के मुताबिक बारिश में गोमती नदी और हैदर कैनाल से रिसाव होने से एप्रोच रोड को नुकसान हुआ था।