ब्लिट्ज ब्यूरो
मुरादाबाद। मुरादाबाद के हर गली-मोहल्ले में इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 हजार छात्र-छात्राओं के माध्यम से मानव श्रृंखला के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथ से हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला बनाई और आमजन से मतदान का आह्वान किया।
कुंदरकी एवं बिलारी संभल लोकसभा के अंतर्गत आते हैं जिसको देखते हुए बिलारी तहसील प्रशासन की तरफ से एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तरफ से लगातार मतदाता जागरूक अभियान के तहत तरह-तरह के प्रोग्राम से जनता को ज्यादा वोटिंग करने का संदेश दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से प्राइवेट स्कूलों के 13000 बच्चों की मानव श्रृंखला रैली का आयोजन किया गया। लगभग 13 से 14 किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर बच्चों द्वारा जागरूकता का संदेश दिया गया कि 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें जिससे क्षेत्र में जागरूकता का माहौल पैदा हो।
इसी को देखते हुए उप जिला अधिकारी लगातार ज्यादा वोटिंग के लिए तरह-तरह के अभियानों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि हमारे जनपद में जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां हो रही हैं। उसी क्रम में हम तहसील बिलारी के ब्लॉक कुंदरकी में बैठे हुए हैं। यहां 7 मई को चुनाव होना है, इसी के संबंध में एक ह्यूमन चेन बनाई गई।