ब्लिट्ज ब्यूरो
हरदोई। हरदोई की इशिता गुप्ता को यूपीएससी परीक्षा में 154वीं रैंक मिली है। उनका चयन आईपीएस पद के लिए हुआ है। खास बात यह है कि अभी उनकी उम्र महज 22 साल है। इशिता के माता-पिता डॉक्टर हैं। बेटी की इस सफलता पर वह खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे।
इशिता गुप्ता को ये कामयाबी अपने दूसरे अटेंप्ट में हासिल हुई है। इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधीन इंद्रप्रस्थ गर्ल्स कॉलेज से बैचलर की डिग्री प्राप्त की है। इशिता की कामयाबी को लेकर हरदोई के लोग काफी खुश हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर बच्चे इशिता की फोटो लगाकर उनके जैसा बनने की बात लिख रहे हैं। हरदोई की इस बेटी ने अपने मां-बाप का नाम तो रोशन किया ही है, साथ ही हरदोई का नाम भी रोशन कर दिया है।
बता दें कि हरदोई शहर के नघेटा रोड स्थित निर्मला नर्सिंग होम के डॉ. आरपी गुप्ता एवं डॉ. अंजू गुप्ता की बेटी इशिता गुप्ता ने यूपीएससी में धमाल मचा दिया है। इशिता के परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा हरदोई जनपद में खुशी का माहौल है।
बेटी की तरक्की पर फूले नहीं समा रहे पिता डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि इशिता की हाईस्कूल की पढ़ाई हरदोई में हुई। सेंट जेवियर्स स्कूल से हाईस्कूल और 12वीं की परीक्षा उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल बसंतकुंज नई दिल्ली से 96 फीसदी अंक के साथ पास की थी। उन्होंने दिल्ली विश्व विद्यालय के अधीन संचालित इंद्रप्रस्थ गर्ल्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है।