ब्लिट्ज विशेष
लंदन। भारतवंशी ऋषि सुनक ने विगत दिनों ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी हिंदुत्व वाली छवि को और पुख्ता कर दिया। सुनक जब प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे तो उनके हाथों पर कलावा बंधा हुआ था, जो कि हिंदू धर्म के प्रतीक चिन्हों में से एक है। उनकी यह तस्वीर वायरल हो चुकी है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक ने वादा किया कि वह संकटग्रस्त देश की जरूरतों को राजनीति से ऊपर रखेंगे और अपनी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा की गई गलतियों को सुधारेंगे। सुनक को दिवाली के दिन कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नया नेता चुना गया था।
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक धर्म से हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। पेशे से बैंकर रहे सुनक ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने पहले संबोधन में कहा कि उन्होंने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है जब ब्रिटेन गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इन चुनौतियों का सामना करने में सफल होंगे।
ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। योगी ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर ऋषि सुनक जी आपको बधाई और शुभकामनाएं। आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दुनिया भर के भारतीयों को गर्व की अनुभूति हो रही है। आपके नेतृत्व में भारत ब्रिटेन रिश्तों का एक नया स्वर्णिम युग शुरू होगा।
ऋषि सुनक से संबंधित प्रमुख तथ्य
नाम – ऋषि सुनक
आयु – 42 वर्ष
जन्म – इंग्लैंड के साउथेंपटन में भारतीय मूल के माता – पिता वाले परिवार में साल 1980 में ब्रिटेन में जन्मे।
शिक्षा
स्कूली शिक्षा-विन्चेस्टर कॉलेज
स्नातक – लिंकोलन कॉलेज ऑक्सफोर्ड विश्व विद्यालय
एमबीए – स्टेनफोर्ड विश्व विद्यालय
परिवार – इन्फोसिस के पूर्व अध्यक्ष और सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से विवाह
संसदीय क्षेत्र – रिचमंड यॉर्क शायर
2020 से 2022 तक ब्रिटेन के वित्त मंत्री
ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के प्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री
पीएम सुनक के सपनों की टीम
ऋषि सुनक – प्रधानमंत्री
डोमिनिक राब – उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री
सुएला ब्रेवर मैन – गृह मंत्री
जेरेमी हन्ट – वित्त मंत्री
जेम्स क्लेवर्ली – विदेश मंत्री
बेन वालेस – रक्षा मंत्री
गिलीयन कीगन – शिक्षा मंत्री
स्टीव बार्कले – स्वास्थ्य मंत्री
टेरेसा कोफ्री – पर्यावरण मंत्री
ग्रांट शाप्स – व्यापार मंत्री
माइकल लक – मंत्री समान पद
पेनी मॉर्डन्ट – नेता सदन हाउस ऑफ कामन्स