गुरुग्राम। जी20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल हुए विदेशी प्रतिनिधियों ने गुरुग्राम में अपने अनुभवों को सुखद व घर जैसा बताया। बताया है। बैठक के मेजबान हरियाणा को लेकर विभिन्न देशों के प्रतिनिधि गुरुग्राम में मिले आदर सत्कार और यहां की संस्कृति से बेहद प्रभावित नजर आए। भ्रष्टाचार के खिलाफ वैश्विक लड़ाई पर हुए मंथन में शामिल विदेशी प्रतिनिधियों ने कहा कि वे हरियाणा से बहुत अच्छे अनुभव लेकर अपने देश लौटेंगे।
जी-20 के स्थायी सदस्य इंडोनेशिया के प्रतिनिधि बुदी संतोसो ने हरियाणा में अपने अनुभव को प्रशंसनीय बताया। गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी के तौर पर पहचान है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में मिले सम्मान व सत्कार की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।
स्विट्जरलैंड के प्रतिनिधि यूरस आंद्रेज का भी यही कहना था। उन्होंने बताया कि भारत की अध्यक्षता में शानदार आयोजन हो रहा है। मुख्य बैठक के साथ-साथ गुरुग्राम शहर में अच्छे लोगों से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि यहां आसपास भ्रमण स्थलों की यात्रा का भी कार्यक्रम है, जिसको लेकर वे बेहद उत्साहित हैं।