ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने कहा कि इस बार का 36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला पूरी दुनिया में भारत का सिग्नेचर फेस्टिवल होगा। इस बार का मेला भव्य और बेहतरीन होगा और जी-20 के सभी देशों के राजदूत भी इस मेले में शिरकत करेंगे। प्रशासन व सरकार द्वारा सभी तैयारियां और अधिक बेहतरीन ढंग से की जा रही हैं। सिन्हा सूरजकुंड परिसर स्थित होटल राजहंस में तीन फरवरी से शुरू होने वाले 36वें अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष भारत को जी-20 समिट को आयोजित करने का मौका मिला है। सूरजकुंड मेला भी जी-20 के देशों का स्वागत व सत्कार करने के लिए तैयार है। मेले में शंघाई कार्पोरेशन आर्गेनाईजेशन के सदस्य भी हिस्सा लेंगे। मेले में कुल मिलाकर 50 से ज्यादा देशों से मेहमान आएंगे। इस बार के मेले के थीम स्टेट पूर्वोत्तर के सभी आठ स्टेट होंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में एक हजार से ज्यादा स्टाल तैयार किए गए हैं। इतने ही क्राफ्ट्समैन शिरकत करेंगे। पिछली बार मार्च के महीने में मेला आयोजित हुआ था और उस दौरान काफी गर्मी थी। इस बार मेला अपने समय से हो रहा है, बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में सफाई, सड़कों की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, शौचालयों सहित सभी सुविधाएं बेहतरीन हों।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां समय से पूरी कर लें। पुलिस विभाग मेले की सुरक्षा को लेकर अलग से सुरक्षा प्लान तैयार करेगा। मेले में सुरक्षा के लिए 100 अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे जिससे इनकी संख्या बढ़कर 350 हो जाएगी।
मेले में पार्किंग सहित अन्य सभी विषयों पर भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। मीटिंग में मंडल आयुक्त विकास यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, एचएसवीपी प्रशासक डा. गरिमा मित्तल, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, जीएम टूरिज्म यूएस भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।