ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई का तबादला कर दिया गया है। इनके साथ ही प्रदेश में 14 आईएएस अधिकारी बदले गए हैं। इनमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। जौनपुर में कलेक्टर के पद पर तैनात मनीष वर्मा को नोएडा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मनीष कुमार वर्मा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सुहास एलवाई लंबे समय तक गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी रहे हैं।
39 साल के मनीष वर्मा आईआईटी कानपुर से कैमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। करियर के शुरुआती दिनों में वह प्रतापगढ़ और मथुरा में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की, उस समय वह एक बैंक में काम करते थे। नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी पास किया था। 2017 में वह 15 दिनों के लिए नोएडा अथॉरिटी में बतौर सीईओ भी काम कर चुके हैं। ऐसे में नोएडा उनके लिए पूरी तरह अनजान जगह नहीं है।