ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने का एलान कर दिया है। छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया फरवरी में दुबई में डब्ल्यूटीए1000 इवेंट के बाद प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहेंगी। उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी।
सानिया तीन बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं। संन्यास लेने से पहले वह इसी महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में भी भाग लेंगी। सानिया मिर्जा ने पिछले साल भी संन्यास की घोषणा की थी, हालांकि बाद में अपना एलान वापस ले लिया था। सानिया ने इंटरव्यू में कहा, मैंने पिछले साल ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स के बाद संन्यास का प्लान बनाया था। मगर एल्बो चोट के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था।
मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं। यही वजह है कि मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी और इसलिए ट्रेनिंग ले रही हूं। अब दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान मेरा रिटायर होने का प्लान है। दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का आगाज 19 फरवरी को होगा।