प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कुछ तो खास है जो उन्हें दुनिया के अन्य दिग्गज नेताओं से अलग कर रहा है, सबसे आगे रख रहा है। अपने दल को जिताने और सबके दिल को जीतने की जो खूबी पीएम मोदी में है वो अन्य किसी में नहीं। कई उदाहरण सामने हैं। दो सप्ताह पूर्व अपनी भारत यात्रा के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी की भरपूर प्रशंसा की। उनके मुंह से निकला, ‘मोदी इज मोस्ट लवेबल’ यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में सबसे पसंदीदा नेता हैं। पहले उत्तर प्रदेश, फिर गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम की ऐसी आंधी चली कि ‘न भूतो न भविष्यति’ जैसी अकल्पनीय सफलता और प्रचंड जनादेश का डंका दुनियाभर में बजा। इसके बाद पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव में भी मोदी का ही नाम चला और यह कहा जा सकता है कि देश और दुनिया के जन-मन में ‘मोदी मैजिक’ कायम है।
मोदी इज मोस्ट लवेबल – जी. मेलोनी पीएम इटली
अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी ने लोकप्रियता में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को मीलों पीछे छोड़ दिया। ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ जब अमेरिकी फर्म के सर्वे में पीएम मोदी के सामने विश्व के समस्त शीर्ष नेताओं, राष्ट्राध्यक्षों की अप्रूवल रेटिंग बौनी सी लगी। सर्वेक्षण के मुताबिक पीएम मोदी के पास 75 प्रतिशत से अधिक की चौंका देने वाली अप्रूवल रेटिंग है। जियोर्जिया मेलोनी की मोदी के बारे में टिप्पणी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे का अनुमोदन ही कर रही है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने पीएम मोदी की विश्वव्यापी लोकप्रियता की बार-बार पुष्टि की है।
कुछ अर्सा पूर्व आईएएनएस-सी वोटर सर्वे की रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी पर देश के लोगों का भरोसा बढ़कर 93.5 प्रतिशत हो गया है। यदि इटली की प्रधानमंत्री ने उनकी प्रशंसा की, तो माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी भारत और उसका नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
गेट्स ने अपने ब्लॉग गेट्सनोट्स में भारत के विकास की तीव्र गति पर जोर देते हुए कहा, प्रधानमंत्री के साथ मेरी बातचीत ने मुझे स्वास्थ्य, विकास और जलवायु में भारत की प्रगति के बारे में पहले से कहीं अधिक आशावादी बना दिया। कई कारण हैं कि दुनिया भर के नेता और नवोन्मेषक पीएम मोदी में विश्वास करते हैं और उन्हें एक ऐसे आइकन के रूप में देखते हैं जो शेष मानवता के लिए मार्ग को रोशन कर रहा है । यह सब उनकी दृष्टि की उल्लेखनीय स्पष्टता, भारत के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की अद्वितीय क्षमता और बाकी दुनिया के सामने यह सब पेश करने के साहस के कारण संभव हो रहा है। सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हर सेगमेंट में पीएम मोदी सभी को करिश्माई तरीके से निर्बाध और पारदर्शी रूप से उत्साहित करने में भी सबसे आगे हैं। सभी के मन की बात पढ़ने, पीड़ित के लिए संभावनाओं के द्वार खोलने, सादगी-संजीदगी से मिलने और आगे बढ़कर सीधे जनता तक पहुंचने की क्षमता ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वमित्र, सभी का दुलारा और आमजन का प्रिय बना दिया है।
87 वर्षीय बिट्टन देवी की कहानी
87 वर्षीय बिट्टन देवी अपनी 2.5 एकड़ कृषि भूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज कराना चाहती हैं। वह अपने तीन बेटों और उनकी पत्नियों की दया पर थीं, जिन्होंने निर्दयता से बिट्टन देवी की देखभाल करने से मना कर दिया। लेकिन डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम के जरिए सरकार उनकी जीवन रेखा बन गई । जैसा कि उन्होंने एक साक्षात्कारकर्ता से कहा: “मोदी मुझे पैसे देते हैं। वह मुझे 2000 रुपये पेंशन देते हैं। इसलिए मैं अपनी 12 बीघा जमीन मोदी जी को दूंगी। नरेंद्र मोदी उन चंद सौभाग्यशाली लोगों में से एक हैं जिन्हें इस तरह की प्रशंसा और सम्मान मिला है। हम भाग्यशाली हैं कि समंदर जैसा दिल और हिमालय सरीखा सीना रखने वाले श्री नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं।
– मोदी जी ने हनुमान जी की तरह ‘संजीवनी’ भिजवाई – राष्ट्रपति बोल्सोनारो
– अन्य देश भारत से सीख लें – संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस
– मोदी दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेता – टोनी एबॉट, पूर्व प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया
– मोदी बनें विश्व शांति दूत – मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर