नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माह के अंतिम रविवार यानी 26 फरवरी को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 98वें एपिसोड के जरिए एक बार फिर देश को यह संदेश दिया और स्मरण कराया कि यदि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो ‘वोकल फॉर ग्लोबल’ के मंत्र को अपनाना ही होगा। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान दौरान उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें अपने त्योहार ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प के साथ ही मनाने हैं। ब्लिट्ज इंडिया ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को नई दिल्ली के खान मार्केट में सीधे प्रसारित करने की व्यवस्था की थी जहां लोगों ने अत्यंत तन्मयता के साथ पीएम मोदी के प्रेरणादायक सुविचारों का श्रवण किया और देश को आत्मनिर्भरता के नए दौर में ले जाने का संकल्प प्रदर्शित किया।
– डिजिटल क्रांति की शक्ति अब और हो रही मजबूत
– त्योहारों पर भी चढ़ा हो ‘वोकल फॉर लोकल’ का रंग
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भी याद किया। मोदी ने कहा-सरदार पटेल की जयंती यानी एकता दिवस पर ‘मन की बात’ में हमने तीन कंपीटीशन शुरू किए थे। ये सभी देशभक्ति पर गीत, लोरी और रंगोली से जुड़े थे। उस समय लता दीदी ने ट्वीट करके सभी देशवासियों से इस कंपीटीशन से जुड़ने की अपील की थी। पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में कंपीटीशन से जुड़े विजेताओं के नाम भी घोषित किए। उन्होंने कहा- बात बनारस की हो, शहनाई की हो, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जी की हो, तो स्वाभाविक है कि मेरा ध्यान उस तरफ जाएगा ही। पीएम ने कुछ दिन पहले ही दिए गए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार का भी जिक्र किया जो कला और संगीत जगत की लोकप्रियता बढ़ाने के साथ ही इसकी समृद्धि में भी अपना योगदान दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा, सेंचुरी की तरफ बढ़ते इस सफर में मन की बात को लोगों ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है। आप अपने मन की शक्ति तो जानते ही हैं, वैसे ही समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है। ये हमने ‘मन की बात’ के अलग-अलग एपिसोड में देखा और समझा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज तेजी से आगे बढ़ते हमारे देश में डिजिटल इंडिया की ताकत कोने-कोने में पहुंच रही है। ई-संजीवनी एप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोग डॉक्टरी सलाह ले रहे हैं। इसके माध्यम से 10 करोड़ मरीजों और डॉक्टरों के बीच बढ़िया नाता बना है। इसकी उपलब्धि के लिए सभी डॉक्टरों व मरीजों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत के लोगों ने तकनीक को कैसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है, यह इसका जीता जागता उदाहरण है जिसकी देश ही नहीं, दुनिया में भी खूब चर्चा हो रही है। भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति अब और मजबूत हो रही है। अभी कुछ दिन पहले ही भारत में यूपीआई आया है। दुनिया के कई देश अब यूपीआई की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। ये भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति है।अब पे नाउ के जरिए भारत और सिंगापुर के बीच यूपीआई के जरिए रुपयों का लेन-देन हो रहा है।
भारतीय खिलौनों की मांग बढ़ी
मन की ताकत और वोकल फॉर लोकल का एक और उदाहरण यह है कि ‘मन की बात’ में जब भारतीय खिलौनों की बात हुई, तो देश के लोगों ने इसे हाथों-हाथ बढ़ावा दिया। अब तो भारतीय खिलौनों का इतना ज्यादा क्रेज हो गया है कि विदेशों में भी इनकी डिमांड बहुत बढ़ रही है।
स्वच्छता अभियान
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत अभियान को भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने हमारे देश में जन भागीदारी के मायने बदल दिए हैं। हरियाणा में भिवानी के युवाओं ने एक स्वच्छता अभियान शुरू किया है और वे इसे एक मिसाल बनाना चाहते हैं। युवा सुबह 4 बजे भिवानी पहुंच जाते हैं और सफाई अभियान चलाते हैं। ये लोग कई टन कूड़ा साफ कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी संस्कृति में है। सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है। स्वभाव से हम एक डेमोक्रेटिक सोसाइटी हैं।
इस विशेष अवसर पर ब्लिट्ज इंडिया समूह के चेयरमैन और प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी ने उपस्थित सभी गण्यमान्य महानुभावों का स्वागत, धन्यवाद और अभिवादन किया। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम से आमजन को सीधे जोड़ने के लिए ब्लिट्ज समूह की भविष्य की कार्ययोजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सर्वश्री संजय राय, ब्रिगेडियर डी के खान,फूल सिंह, विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी, सौरभ मिश्रा, खान मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि अंसारी आदि उपस्थित थे। सभी ने जनता के मन की बात सुनने वाले प्रधानमंत्री मोदी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।