ब्लिट्ज ब्यूरो
बेंगलुरु। भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत पहली संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य टास्क फोर्स (जेएफएचटीएफ) की बैठक वर्चुअल मोड में आयोजित की गई। बैठक में जी20 और आमंत्रित देशों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के वित्त और स्वास्थ्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की सह-अध्यक्षता इटली और इंडोनेशिया ने की। नेताओं की बाली घोषणा 2022 ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच सहयोग जारी रखने के लिए टास्क फोर्स के जनादेश को आगे बढ़ाया।
पहले जेएफएचटीएफ ने बाली लीडर्स डिक्लेरेशन द्वारा निर्दिष्ट शासनादेशों पर विचार-विमर्श किया। टास्क फोर्स सचिवालय ने 2023 और उसके बाद की कार्य योजना का मसौदा तैयार करने के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी और सह-अध्यक्षों इटली और इंडोनेशिया के साथ काम किया जिसे 2023 के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी की वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के आसपास तैयार किया गया था। बैठक के दौरान गोद लेने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत की गई।
सदस्यों ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए वैश्विक स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने में योगदान देने और 2023 के लिए डिलिवरेबल्स प्राप्त करने के लिए सचिवालय और सह-अध्यक्षों के साथ काम करने के टास्क फोर्स के जनादेश के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।