ब्लिट्ज ब्यूरो
बेंगलुरू। वैश्विक आर्थिक संवाद और नीति समन्वय के लिए पहली जी-20 फाइनेंस एंड सेंट्रल बैंक डेप्युटीज (एफसीबीडी) की बैठक बेंगलुरू में हुई। तीन दिवसीय बैठक भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत वित्त ट्रैक एजेंडे पर चर्चा की शुरूआत को चिन्हित करती है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी की गई।
- वित्त मंत्रालय व आरबीआई ने संयुक्त रूप से की मेजबानी
- अंतरराष्ट्रीय कराधान एजेंडे, जलवायु सरोकार व ऋण प्रबंधन पर मंथन
सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के नेतृत्व में जी20 की यह बैठक वित्त ट्रैक, आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर केंद्रित रही। बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल डी. पात्रा ने की । इसमें जी20 सदस्य देशों और कई अन्य देशों और भारत द्वारा आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के उनके समकक्षों ने भाग लिया।
21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों को फिर से उन्मुख करने सहित भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत वित्त ट्रैक के एजेंडे पर गहन चर्चा की गई। वैश्विक ऋण कमजोरियों के प्रबंधन, वित्तीय समावेशन और उत्पादकता लाभ को आगे बढ़ाने, जलवायु सरोकार, क्रिप्टो संपत्ति के लिए विश्व स्तर पर समन्वित दृष्टिकोण और अंतरराष्ट्रीय कराधान एजेंडे को आगे बढ़ाने पर विभिन्न विशेषज्ञों ने गहन मंथन करते हुए समाधान व निष्कर्ष बताए।