अहमदाबाद। भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि एक अच्छा शहर एक अच्छे राष्ट्र के लिए आवश्यक है। अहमदाबाद में ‘अर्बन20 सिटी शेरपास’ बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहरों को साइकिल चलाने, पैदल चलने के अनुरूप बनाया जाना चाहिए, न कि कारों के अनुरूप। उन्होंने कहा कि शहरीकरण बदलाव का इकलौता सबसे बड़ा साधन होगा और यह दुनियाभर के लिए एक बदलाव होगा। शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने के मकसद से ‘अर्बन20 सिटी शेरपास’ बैठक की शुरुआत हुई । उन्होंने कहा कि शहरीकरण रोजगार सृजन, गरीबी उन्मूलन का साधन होना चाहिए।
– प्रत्येक संकट एक अवसर है, इसका इस्तेमाल सतत वृद्धि लाने में करें
अमिताभ कांत ने कहा कि भारत में जी20 शिखर सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब दुनिया यूरोप में बड़े भूराजनीतिक, आर्थिक, जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 के बाद की चुनौतियों समेत कई चुनौतियों का सामना कर रही है।
पीएम की सोच
देश के जी20 शेरपा ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि प्रत्येक संकट एक अवसर है और विश्वभर के नेतृत्व को इन संकटों का इस्तेमाल आर्थिक वृद्धि तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में समावेशी, लचीली और सतत वृद्धि लाने में करना चाहिए।