Team Blitz India
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया है।
राष्ट्रपति को पत्र राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल ने दिया है।
ये हैं रामलला की श्यामल मूर्ति की विशेषताएं
– रामलला की मूर्ति श्याम शिला से बनी है।
– इसकी आयु हजारों साल होती है, यह जलरोधी है।
– चंदन, रोली लगाने से मूर्ति की चमक प्रभावित नहीं होगी।
– पैर की अंगुली से ललाट तक मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच है।
– रामलला की भुजाएं घुटनों तक लंबी हैं।
– मूर्ति का वजन 150 से 200 किलो है।
– मूर्ति के ऊपर मुकुट व आभामंडल है।
– मस्तक सुंदर, आंखें बड़ी और ललाट भव्य ।
– कमल दल पर खड़ी मुद्रा में मूर्ति, हाथ में तीर व धनुष।
-मूर्ति में पांच साल के बच्चे की बाल सुलभ कोमलता झलकेगी।