ब्लिट्ज विशेष
लखनऊ। छात्रों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के उद्देश्य से यूपी में फ्री टैबलेट व स्मार्टफोन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के जरिए प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और टेक्निकल ज्ञान लेने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।
मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन योजना की शुरूआत समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान शुरू की गई थी जिसे योगी सरकार ने भी जारी रखा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में लगभग दो करोड़ छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना की शुरूआत की थी। योजना का पहला चरण 25 दिसंबर 2021 को शुरू किया गया था जो पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का प्रतीक है। उस दिन लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के छात्रों को एक लाख स्मार्टफोन और टैबलेट दिए गए थे। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके मतलब की है।
आवेदक की योग्यता
ये योजना यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही है तो योजना का लाभ सिर्फ यूपी के छात्रों और युवाओं को मिलेगा जो यूपी के स्थाई निवासी हों।
– आवेदक को ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट/ टेकनिकल या डिप्लोमा की पढ़ाई जारी रहनी चाहिए।
– आवेदक के परिवार की सालाना आय दो लाख या उससे कम होनी चाहिए।
– आवेदक यूपी के किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में पढ़ता होना चाहिए।
फ्री टैबलेट योजना के लिएकैसे करें आवेदन?
– योजना के तहत जो उम्मीदवार छात्र पहले डिजि शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उन्हें पहले मौका मिलेगा।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://digishakti.up.gov.in/ पर जाना होगा।
– प्रक्रिया शुरू होने के बाद होम पेज पर यूपी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
– यहां फ्री टैबलेट एंड स्मार्टफोन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा।
– आवेदन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
– पंजीयन के लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
योगी फ्री मोबाइल वितरण योजना की विशेषताएं
यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत दिए गए मोबाइल फोन में स्डटी मैटेरियल पहले से लोड किया हुआ है जिसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस योजना के तहत दिए जाने वाले स्मार्टफोन में 6 इंच की स्क्रीन है और इसमें हाई रिज्योल्यूशन की सुविधा है ताकि छात्रों की आंखों की रोशनी पर कोई बुरा असर ना पड़े।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
– आवेदक का आधारकार्ड
– आवेदक की मार्कशीट
– आवेदक की निवास प्रमाण पत्र
– आवेदक की बैंक अकाउंट डिटेल
– आवेदक का मोबाइल नंबर
– आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
– आवेदक का आय प्रमाण पत्र
– आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र