ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा,उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा विशेष स्नेह है और यूपी के लोगों के प्रति मेरी विशेष जिम्मेदारी भी है। इतना सामर्थ्य होने के बावजूद यूपी के साथ कुछ बातें जुड़ गई हैं। लोग कहते थे यूपी का विकास होना ना-मुमकिन है। यहां कानून व्यवस्था सुधारना नामुमकिन है। यहां आए दिन घोटाले होते थे। लेकिन, पांच-छह सालों के भीतर यूपी ने खुद को डंके की चोट पर बेहतर साबित किया है। अब यूपी को बेहतर कानून व्यवस्था के नाम से जाना जाता है। यूपी अब नए चैंपियन के रूप में उभर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी अपनी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है। बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ डूईंं ंग बिजनेस को लेकर सार्थक बदलाव आया है। आज यूपी एक आशा, एक उम्मीद बन चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा।