ब्लिट्ज ब्यूरो
अबूधाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा समाप्त कर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। वहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत की। वहां भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है। हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है।
पीएम मोदी ने मोहम्मद बिन जायद के साथ व्यापार, निवेश और रक्षा संबंधों समेत और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार 20 फीसदी बढ़ गया है। हमने 85 अरब डॉलर का व्यापार हासिल कर लिया है और जल्द ही हम 100 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। हमने (भारत-यूएई) तीन महीने के भीतर ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही पीएम मोदी बोले कि मैंने यूएई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का फैसला किया है।
मिली बड़ी सौगात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे पर भारतवासियों और यूएई में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री के दौरे पर भारत सरकार और यूएई में एक ऐतिहासिक समझौता किया गया है। समझौते के तहत यूएई में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी दिल्ली अपना कैंपस खोलेगा। कैंपस में जनवरी 2024 से मास्टर पाठ्यक्रम और अगले साल सितंबर से स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
अब रुपये और दिरहम में होगा कारोबार
अबूधाबी। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार के लिए महत्वपूर्ण समझौता हुआ। दोनों देश रुपये और यूएई की मुद्रा दिरहम में कारोबार करेंगे। दुनिया के किसी देश से भारत का यह इस तरह का पहला समझौता है। अबू धाबी में आरबीआइ के गवर्नर डॉ. शक्तिकांत दास और रिजर्व बैंक आफ यूएई के गवर्नर खालेद मोहम्मद बालमा ने हस्ताक्षर किए। पीएम नरेन्द्र मोदी एक दिन की यात्रा पर यूएई पहुंचे थे। भारत व यूएई के बीच तीन अहम समझौते भी हुए। दोनों ने संयुक्त बयान में कहा कि जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने और अनुकूलन के लिए विकसित देशों को 100 अरब अमेरिकी डालर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को जल्द पूरा करना चाहिए।
बुर्ज खलीफा पर तिरंगा, मोदी की तस्वीर भी
अबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया। दुनिया की सबसे ऊंची एवं प्रतिष्ठित इमारत बुर्ज खलीफा को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों से रोशन करने के साथ ही लाइट एंड साउंड शो में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी उकेरी गई।