ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया तंत्र ने आशंका जाहिर की है कि भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है । उनके बीच संघर्ष की भी आशंका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में भारत पाकिस्तानी उकसावे का करारा सैन्य जवाब देने की तैयारी में है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संकट काफी गंभीर है, क्योंकि दोनों ही देश न्यूक्लियर वेपन रखने वाले देश हैं। रिपोर्ट में इस बात को लेकर चेतावनी जाहिर की गई है कि भारत के अंदर पाकिस्तान बड़ा आतंकी हमला करा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार यद्यपि भारत-चीन द्विपक्षीय सीमा विवाद को बातचीत के जरिये सुलझाने में लगे हुए हैं लेकिन 2020 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के मद्देनजर संबंध तनावपूर्ण ही रहेंगे। इस घटना के बाद से दोनों के बीच संबंध गंभीर स्तर पर हैं।