ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन भारतीय बैंकों की रेटिंग अपग्रेड कर दी है। मूडीज की ओर से इसकी जानकारी दी गई। मूडीज का यह कदम भारतीय बैंकों की सुधरती वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। मूडीज ने तीन सरकारी भारतीय बैंकों, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक की लॉन्ग टर्म करेंसी डिपॉजिट रेटिंग Ba1 बीए1 से अपग्रेड कर बीएए3 कर दी है।
मूडीज ने भारतीय स्टेट बैंक की रेटिंग भी बीएए3 बरकरार रखने की पुष्टि की है। एजेंसी ने इसके बेसलाइन क्रेडिट मूल्यांकन और अतिरिक्त टियर 1 सिक्योरिटीज प्रोग्राम रेटिंग को क्रमशः बीए2 और (पी)बी2 से बीए1 और (पी) बी1 में अपग्रेड कर दिया है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने आगे कहा कि चारों बैंकों के लॉन्ग टर्म रेटिंग्स स्थिर बने हुए हैं। एजेंसी के अनुसार बैंकों की रेटिंग में ये अपग्रेडेशन भारतीय बैंकों की सुधरती वित्तीय स्थिति को दर्शाते हैं। मूडीज के अनुसार जरूरत के समय सरकार ने बैंकों को बहुत ही अहम मदद मुहैया करायी है, जिससे उनके क्रेडिट मैट्रिक्स में सुधार हो रहा है।