ब्लिट्ज ब्यूरो
ऑर्लियंस। 71वां मिस यूनिवर्स खिताब अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल को मिला है। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। यह पेजेंट अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस शहर में हुआ। इसमें 25 साल की दिविता राय ने भारत को रिप्रजेंट किया, जो टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं। वो इवनिंग गाउन राउंड से बाहर हो गईं। इस पेजेंट में दुनियाभर की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया। मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब 28 वर्षीय गेब्रियल को पहनाने के लिए गत विजेता भारत की हरनाज संधू वहां पहुंची थीं। दिविता टॉप 16 तक पहुंच गई थीं। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने ‘सोन चिरैया’ बन सभी का ध्यान खींचा था। दरअसल, एक समय भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था। दिविता की गोल्डन कलर की इस ड्रेस ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत की उसी इमेज को दिखाने की प्रयास किया। दिविता की यह गोल्डन ड्रेस पवित्रता और शांति का प्रतीक थी। कर्नाटक की 25 साल की दिविता राय पेशे से मॉडल हैं। उन्होंने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है।