ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘छतरीवाली’ की तैयारी कर रही हैं। रकुल का मानना है कि यौन स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के बारे में भी बात करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के संबंध में। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली ’छतरीवाली’ फिल्म यौन शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालती है और सहानुभूति और जागरूकता के संबंध में भावी पीढ़ियों को समझाने का काम करती है।
अपने विचारों को विस्तार से बताते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा, “मेरे लिए यह विषय बोल्ड होने के बारे में नहीं है, मुझे लगता है कि पूरी बातचीत यह है कि यह बोल्ड नहीं है, यह उतना ही सामान्य है जितना कि यह हो सकता है।
मुझे विश्वास है कि अगर हम प्रमुख रूप से स्वास्थ्य के बारे में बात करते हैं तो मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक स्वास्थ्य के साथ ही यौन स्वास्थ्य के बारे में क्यों नहीं। आप जानते हैं कि यह कोई विकल्प नहीं है, यह अनिवार्य है।”
“मैं वास्तव में मानती हूं कि यह एकमात्र ऐसी चीज है जिसका हमारे पास जीवन में कोई विकल्प नहीं है तो इससे संबंधित शिक्षा को एक विकल्प क्यों होना चाहिए। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है और यह समय की जरूरत है।”
“मैं इसके साथ इतनी जुड़ी हुई हूं कि किसी ने कभी भी महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों के बारे में बात नहीं की, जैसे कि गर्भपात। गर्भपात के दुष्प्रभाव क्या हैं। इससे महिलाओं को मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक रूप से कितना आघात पहुंचता है। अत: आज समाज को आगे बढ़ने के लिए हमें इन्हीं बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है।”