ब्लिट्ज विशेष
मुंबई। मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की नेता किशोरी पेडनेकर दादर में झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) परियोजना से संबंधित धोखाधड़ी मामले में पुलिस के सामने पेश हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पेडनेकर कानूनी सलाहकारों की अपनी टीम के साथ दादर थाने पहुंचीं और उनसे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पेडनेकर ने कहा कि पुलिस ने जो सवाल पूछे, मैनें उनका जवाब दिया और बताया कि कुछ आरोप झूठे हैं। दादर पुलिस ने जून में प्राथमिकी दर्ज करके धोखाधड़ी मामले की जांच शुरू की थी। इस दौरान एक आरोपी से पूछताछ में पेडनेकर का नाम सामने आया था।
पेडनेकर ने कहा कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात करेंगी। पुलिस के मुताबिक पेडनेकर का नाम अभी प्राथमिकी में शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि जून से अब तक मामले के संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक मेयर किशोरी पेडनेकर का पड़ोसी और नजदीकी है जबकि एक बीएमसी का कर्मचारी है
जिन्होंने अपने स्टेटमेंट में मेयर का नाम लिया है। कुल 9 लोगों की शिकायत थी कि एसआरए का फ्लैट दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए लेकिन फ्लैट नहीं मिला। जिन दो लोगों ने मेयर का नाम लिया है उन्होंने इस बात का दावा किया कि 9 लोगों से पैसे लिये गए उसका कुछ हिस्सा किशोरी पेडनेकर को भी गया है। इसलिए आज पहली बार किशोरी से बुलाकर पुछताछ की गई और उन्हें आगे भी बुलाया जा सकता है। किशोरी अब इस मामले में लीगल सलाह ले रही हैं। मुम्बई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे- फडणवीस सरकार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस पार्टी और उद्धव ठाकरे गुट के कई सीनियर नेताओं की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया है।
वरुण सरदेसाई, छगन भुजबल, बाला साहब थोरात, नितिन राउत, नाना पटोले, जयंत पाटील, संजय राउत, सतेज पाटील, विजय वडेट्टीवार, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक, भास्कर जाधव, नरहरी झिरवल, सुनील केदार के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हटाया गया। उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर की सुरक्षा को बढ़ाकर वाई+ किया गया है। हालांकि जितेंद्र आव्हाड की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया।