ब्लिट्ज ब्यूरो
पेरिस। निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दूसरा पदक जीत लिया है। मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य जीता। इससे पहले भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल का कांस्य पदक जीत कर रिकॉर्ड बनाया था।
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में मनु और सरबजोत ने कांस्य पदक के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी को 16-10 से हराया। भारत ने कुल मिलाकर आठ राउंड जीते, जबकि कोरिया ने पांच राउंड में जीत हासिल की। पहले 16 अंक हासिल करने वाली टीम जीतती है। इसी के साथ मनु भाकर ने इतिहास रच दिया।
0.1 अंक से स्वर्ण व रजत पदक की होड़ से चूकीं
वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। साल 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत की ओर से दो पदक जीते थे, लेकिन वो मूलत: ब्रिटिश थे। सरबजोत का ये पहला ओलंपिक मेडल है। भारत को शुरुआती दोनों पदक मनु भाकर ने ही दिलवाए।
देश की पहली बेटी
इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल का कांस्य पदक जीता था। हरियाणा के झज्जर की 22 वर्षीय मनु शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली बेटी बन गईं थीं। उन्होंने फाइनल में 221.7 का स्कोर किया था। शूटिंग में पदकों का 12 साल का सूखा खत्म
मनु ने शूटिंग में पदकों का 12 साल का सूखा भी खत्म किया। शूटिंग में इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में विजय कुमार ने रजत और गगन नारंग ने कांस्य पदक जीता था। इस स्पर्धा में मनु सिर्फ 0.1 अंक से स्वर्ण और रजत पदक की होड़ में आने से चूक गईं थीं। वह शुरू से दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी रहीं। स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक की लड़ाई में एक समय वह दूसरे स्थान पर थीं, लेकिन कोरियाई किम येजी के 10.5 के मुकाबले वह 10.3 का निशाना लगा पाईं, इससे उन्हें कांस्य पदक मिला। यह लगातार तीसरा ओलंपिक है जब देश को पहला पदक बेटी ने दिलाया है। इससे पहले रियो में साक्षी मलिक ने और टोक्यो में मीराबाई चानू में देश के लिए पहला पदक जीता। इस ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में खेलने वाली मनु एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
ओलंपिक पदक जीतने वाले निशानेबाज
अभिनव बिंद्रा-स्वर्ण, 2008
राज्यवर्धन राठौड़-रजत, 2004
विजय कुमार-रजत, 2012
गगन नारंग-कांस्य, 2012
ऐसी कामयाबी से मैं और देश, दोनों आनंद में : मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को फोन पर बधाई दी। पीएम ने कहा, आपकी कामयाबी से मैं और देश, दोनों खूब आनंद में हैं। टोक्यो में पिस्टल ने दगा दे दिया था, लेकिन आपने सारी कमियों को पूरा करते हुए देश को प्रफुल्लित कर दिया है।