संदीप सक्सेना
गुरुग्राम। जी20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक गुरुग्राम में संपन्न हुई । इसका उद्घाटन केंद्रीय कार्मिक और पीएमओ राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने किया। अतिरिक्त सचिव राहुल सिंह और जी20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप (एसीडब्ल्यूजी) के अध्यक्ष जियोवन्नी टार्टाग्लिया पोलसिनी ने टास्क फोर्स के प्रमुख, सह-अध्यक्ष के साथ मीडिया को संबोधित किया।
राहुल सिंह ने बताया कि पिछले सत्रों में संपत्ति की वसूली, भगोड़े आर्थिक अपराधियों, सूचना साझा करने के औपचारिक व अनौपचारिक चैनलों, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संस्थागत ढांचे से संबंधित कई प्रमुख फोकल क्षेत्रों पर गहन विचार-विमर्श हुआ व कार्रवाई, समन्वय पर सहमति बनी।आईएमएफ व कई अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने प्रस्तुतियां दीं।
विशिष्ट वक्ता : एसीडब्ल्यूजी की बैठक भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू, भारत के केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्तियों के मुख्य भाषणों से समृद्ध हुई।
आम सहमति बनाने की कोशिश : राहुल सिंह ने आगे कहा कि विचार-विमर्श के दौरान प्रतिनिधियों का यह प्रयास रहा है कि भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान एसीडब्ल्यूजी के एजेंडे में शामिल उच्च-स्तरीय सिद्धांतों के प्रारूप पाठ पर आम सहमति बनाई जाए।
कई मुद्दों पर प्रगति : भ्रष्टाचार और संबंधित आर्थिक अपराधों से लड़ने के लिए सूचना साझा करने में सुधार, भ्रष्टाचार और संबंधित आर्थिक अपराधों से संबंधित संपत्ति वसूली तंत्र को मजबूत करने, भ्रष्टाचार और संबंधित आर्थिक अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन सहयोग को मजबूत करने पर काफी प्रगति हुई ।
साइड इवेंट आयोजित : उन्होंने आगे कहा कि एसीडब्ल्यूजी के पहले दिन, सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आईसीटी का लाभ उठाने पर एक साइड इवेंट आयोजित किया गया था, एक ऐसा क्षेत्र जिसमें जीईएम पोर्टल और डीबीटी जैसी भारत की हालिया पहलों को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है। इस आयोजन के दौरान, भारत के प्रमुख विशेषज्ञों ने प्रदर्शित किया कि कैसे भारत ने सार्वजनिक सेवा वितरण में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आईसीटी की शक्ति को अपनाया है।
दूसरी व तीसरी बैठक : भारत एसीडब्ल्यूजी की दूसरी बैठक के लिए 25 से 27 मई तक ऋषिकेश में और तीसरी बैठक के लिए 9 से 11 अगस्त तक कोलकाता में फिर से प्रतिनिधियों की मेजबानी करने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है।
भारत के एजेंडे को समर्थन : मीडिया को संबोधित करते हुए जियोवन्नी टार्टाग्लिया पोलसिनी ने जी20 एसीडब्ल्यूजी में भारत के एजेंडे के लिए इटली के कट्टर समर्थन की फिर से पुष्टि की। 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधियों ने पहली बैठक में भाग लिया।