ब्लिट्ज ब्यूरो
बेंगलुरू। भारत ने दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप तीसरी बार जीत कर इतिहास रच दिया है। एकतरफा फाइनल मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 120 रनों से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 277 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
भारत ने इससे पहले 2012, 2017 में यह खिताब जीता था। सुनील रमेश (136 नाबाद) और अजय कुमार रेड्डी (100) के शतकों की बदौलत भारत ने 277 रन का मजबूत स्कोर बनाया । इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में केवल 157 रन ही बना सकी। ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजे गए सुनील ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 63 गेंदों पर 24 चौकों और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाए, जबकि कप्तान अजय ने 50 गेंदों पर 18 चौकों की बदौलत 100 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज सलमान ने 66 गेंदों पर 77 रन बनाए, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।