ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज किया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। गाना दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है और प्रशंसक व दर्शक इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के लुक की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। गाने को मिल रही प्रतिक्रिया से कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट बहुत खुश नजर आ रही है। दीपिका के साथ पहली बार काम करने को लेकर उन्होंने खुलकर बात की है। वैभवी कहती हैं कि दीपिका के साथ ये उनका पहला गाना था इसलिए उन्हें कुछ बेहद खास करना था।
वैभवी बताती हैं कि उन्होंने दीपिका पादुकोण से कहा ,वह उनके लिए सबसे बेस्ट गाना कोरियोग्राफ करना चाहती हैं। वैभवी का कहना है कि उन्होंने दीपिका को पर्दे पर इंडिया की अब तक की सबसे हॉट एक्ट्रेस दिखाने की पूरी कोशिश की है।दीपिका के कॉस्ट्यूम्स शालीना नथानी ने डिजाइन किए हैं। दीपिका गाने के हर फ्रेम में बहुत सुन्दर लग रही हैं।