ब्लिट्ज ब्यूरो
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान से छिपकर कुछ ऐसे जिम और फिटनेस क्लब खुल गए हैं जो महिलाओं के लिए हैं। वहां न तो संगीत की धुन है और न प्रकाश व्यवस्था। महिलाओं के ये गुप्त जिम और फिटनेस केंद्र घरों के तहखानों में खुले हैं जहां की खिड़कियां तक काली कर दी गई हैं। काबुल में जिम प्रशिक्षक लैला अहमद के फिटनेस सेंटर में महिलाएं छिप-छिपकर तालिबान प्रतिबंधों को धता बताते हुए जाती हैं। बता दें, तालिबान ने पिछले माह ही जिम और पार्कों में महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसकी दुनिया भर में निंदा की गई। काबुल में कुछ फिटनेस सेंटर तालिबान की निगाहों से बचाकर चलाए जा रहे हैं। 41 वर्षीय तलाकशुदा लैला अहमद ने बताया कि महिलाएं रेस्तरां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खुद नहीं जा सकतीं, पार्क में अकेले भी नहीं चल सकती, इसलिए ये भूमिगत जिम हमारे लिए आशा की किरण की तरह हैं।