नई दिल्ली। इस बार का 17वां प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से 08-10 जनवरी 2023 तक इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। 17वां पीबीडी कन्वेंशन चार साल के अंतराल के बाद भौतिक प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। 2021 में पिछला पीबीडी सम्मेलन कोविड महामारी के दौरान वस्तुतः (वर्चुअल) आयोजित किया गया था। पीबीडी कन्वेंशन 2023 का विषय ‘प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’ है जो स्वत: ही परिभाषित करता है कि भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान का कितना महत्व है।
पीबीडी सम्मेलन 2023 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में कहा है कि हमारे प्रवासी समुदाय ने पूरी दुनिया में खुद को प्रतिष्ठित किया है और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिससे देश का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने प्रवासियों की सराहना में कहा कि वे अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं, हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।
इसके पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 17वें पीबीडी सम्मेलन में हम 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री से आत्मीय भेंट के दौरान जनकल्याण के मुद्दों पर स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन मिला। पीएम से मिलकर काम करने की एक नई ऊर्जा का संचार होता है। 11-12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भी है जिसमें कई देशों के नेता, व्यवसायी, एंबेसडर, डेलिगेशन आएंगे। प्रधानमंत्री इस समिट का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम के साथ जी20 पर भी चर्चा हुई। जी20 की 8 बैठकें मध्य प्रदेश में होनी हैं। मैंने प्रधानमंत्री से राज्य में तैरने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया है।
किसे कहते हैं प्रवासी भारतीय
प्रवासी शब्द उन भारतीयों को संदर्भित करता है जो विदेशों में काम कर रहे हैं (अनिवासी भारतीय) या भारतीय मूल के व्यक्ति जिन्होंने अन्य देशों की नागरिकता ले ली है।
कौन करता है अायोजन
प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा एक राज्य सरकार और एक उद्योग निकाय, भारतीय उद्योग परिसंघ या फिक्की की साझेदारी में किया जाता है।