ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को दो पार्ट में बनाया जाएगा। कहा जा रहा कि फिल्म का विजन और प्लॉट काफी बड़ा है। इसलिए ये फैसला लिया गया है। प्रभास की साइंस-फिक्शन एक्शन-ड्रामा ‘प्रोजेक्ट के’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का पहला पार्ट 2024 अप्रैल में रिलीज़ होने की उम्मीद है। बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ से प्रभास और नाग अश्विन के बीच पहला कोलेबोरेशन हैं।
पहली बार साथ : वही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका की भी प्रभास के साथ ये पहली फिल्म है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि प्रोजेक्ट के का विजन और प्लॉट पॉइंट इतना बड़ा है कि मेकर्स ने इसे 2-पार्ट फिल्म बनाने का फैसला किया है।
बाहुबली जैसे पार्ट : पहला पार्ट इस महान कृति को इस्टेब्लिश करेगा, वहीं दूसरे पार्ट में पूरा ड्रामा सामने आएगा, जैसा कि बाहुबली फ्रेंचाइजी में हुआ था। ‘प्रोजेक्ट के’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। इसके जरिए वैजयंती मूवीज के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया है।
पहले शेड्यूल की शूटिंग हुई : हाल ही में डायरेक्शन नाग अश्विन ने खुलासा किया था कि उन्होंने प्रभास के इंट्रोडक्शन सीन सहित पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।