ब्लिट्ज ब्यूरो
दुबई। दुबई में तेलंगाना के एक ड्राइवर की 33 करोड़ रुपए (1.5 करोड़ दिरहम) की लॉटरी लगी है। खुशी इतनी मिली कि वह इनाम के जीरो ही नहीं गिन पाया। ड्राइवर अजय ओगुला ने कहा- मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने जैकपॉट जीत लिया है। पहले मुझे लगा कि मैंने 15 हजार दिरहम जीते हैं लेकिन मैं इनाम के जीरो ही नहीं गिन पाया। मेरे घर वाले भी मेरी बात का विश्वास नहीं कर रहे हैं।
ज्वैलरी कंपनी में ड्राइवर है अजय
अजय तेलंगाना के एक गांव से चार साल पहले दुबई आया था। फिलहाल एक ज्वैलरी कंपनी में ड्राइवर है और हर महीने 3,200 दिरहम (72 हजार रुपए) कमाता है। लॉटरी जीतने के बाद अजय इस पैसे से घर बनवाने की योजना बना रहा है। वह खुद की कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू करने के बारे में भी सोच रहा है। अपने सपनों को पूरा करने के अलावा वह जरूरतमंद लोगों की मदद भी करना चाहता है ।
दोस्त की जीत से मिली प्रेरणा
अजय ने ये लॉटरी अमीरात ड्रा के लिए जीती। उसने बताया, हाल ही में मेरे एक दोस्त ने अमीरात ड्रा में 7,777 दिरहम जीते थे। उसकी जीत के बाद मैंने सोचा कि एक बार मुझे भी कोशिश करनी चाहिए। मेरे बॉस ने भी मुझे किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित किया और मेरी मदद भी की। मैंने दो लॉटरी टिकट खरीदे थे। जब लकी ड्रा निकला तो उसकी टिकट से नंबर मैच हो गए और वह 33 करोड़ रुपये जीत गया।