ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ट्रेन का सफर बेहद खास होता है क्योंकि कुदरत के खूबसूरत नजारों के साथ मजेदार लोगों का साथ भी मिलता है। फेमस ट्रैवल वेबसाइट सीएन ट्रैवलर के अनुसार दुनिया में ऐसी कई ट्रेनें हैं जो बेहद आलीशान हैं और उनका सफर हर किसी के लिए यादगार होता है। चलिए आपको बताते हैं दुनिया की उन पांच सर्वश्रेष्ठ 5 ट्रेनों के बारे में जिनमें सफर करके यात्री अपने को धन्य समझते हैं।
• सेवन स्टार्स, जापान
जापान की सेवन स्टार्स ट्रेन अपने में बेहद अनोखी है। ये ट्रेन जापान के क्यूशु आइलैंड के चक्क र लगाती है। ये पूरी यात्रा 4 दिन और 3 रातों की होती है। इस सफर में सिर्फ 20 यात्री होते हैं। क्यूशु ट्रेन के अंदर लगे बिस्तर, सोफा, बाथरूम, खाने की प्लेट आदि सब हैंड मेड होते हैं जिसे जापानी कारीगरों द्वारा बनाया गया होता है। ट्रेन तो आलीशान है ही, इसका सफर भी रोचक होता है क्योंकि ये ट्रेन तीर्थ स्थलों से लेकर हॉट स्पि्रंग जैसी खूबसूरत लोकेशन्स पर रुकती है
पैलेस ऑन व्हील, भारत
हमारा देश रेलवे के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है बल्कि हमारे देश की ट्रेनें इंटरनेशनल ट्रेन ट्रिप को टक्क र देती हैं। पैलेस ऑन व्हील और इसका पूरा सफर बेहद खास है। दो दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक ये यात्रा चलती है जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और जयपुर ले जाती है जहां मेहमानों को आमेर का किला दिखाया जाता है। इसके अलावा आगरा का भी टूर इस ट्रेन से किया जाता है, जिससे लोग ताज महल देख सकते हैं।
• वेनिस सिंप्लॉन ओरियंट एक्सप्रेस, यूरोप
स्विस पहाड़ों और फ्रांस के ग्रामीण इलाकों के खूबसूरत नजारे दिखाने वाली ट्रेन वेनिस सिंप्लॉन ओरियंट एक्सप्रेस अपने में बेहद अनोखी है। इसका इंटीरियर 1920 के दौर का है। ट्रेन में एक शैंपेन बार भी है और यात्री ट्रेन के खूबसूरत डिब्बों का भी आनंद ले सकते हैं।
ब्रिटिश पुलमैन, इंग्लैंड
ब्रिटिश पुलमैन ट्रेन का अनुभव भी बेहद खास है। लंदन से चलने के बाद ये ट्रेन यात्रियों को ब्रिटिश ग्रामीण इलाकों की खूबसूरत झलक दिखाती है। यॉर्क, कैंब्रिज, कैंटर्बरी जैसे शहरों से होकर गुजरती है। 1920 और 1930 के दशक के डिब्बे हैं जिन्हें पूरी तरह से नया बना दिया गया है। इसमें ब्रिटेन के शाही परिवार से जुड़े लोग और सरकारी कर्मी भी सफर करते रहे हैं।
बेलमॉन्ड एंडियन एक्सप्लोरर- दक्षिण अमेरिका
एंडीज पर्वत की खूबसूरत वादियों के बीच से गुजरने वाली बेलमॉन्ड एंडियन एक्सप्लोरर ट्रेन की एक से दो रात की जर्नी है। ट्रेन में सिर्फ 35 कैबिन हैं। बिस्तर, कंबल, तकिया की सुविधा है।
दो कोच डाइनिंग के लिए और एक कोच बार के लिए बना है। ये ट्रेन लेक टीटीकाका के पास भी रुकती है जो साउथ अमेरिका का बेहद खूबसूरत तालाब है।