ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ट्विटर से पिछले हफ्ते 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हो गए। इसकी जानकारी इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दी है। कंपनी के को-फाउंडर एलन गाल का कहना है कि ये डेटा एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट किया गया है। गाल ने बताया कि इस डेटा ब्रीच से हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा। यह सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है।
ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन पॉन्ड ने कई ट्विटर यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भेजा जिसमें कहा गया है कि आपका ईमेल एड्रेस एक्सपोज हुआ है। हडसन रॉक ने पिछले हफ्ते चेतावनी जारी कर कहा था कि आयरलैंड के एक हैकर के पास 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर हैं। जिन लोगों का डेटा हैक हुआ था उसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोगों के अकाउंट्स भी शामिल हैं।