ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की मीटिंग में जी20 की बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जी20 को देशभर में जन-जन तक पहुंचाना है। जहां-जहां जी20 के प्रोग्राम होंगे, सभी सांसदों का अपने-अपने इलाकों में स्वागत किया जाना चाहिए। पीएम ने आह्वान किया कि जी20 के नाम पर साफ-सफाई अभियान चलाया जाए।
गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर भी संसदीय दल की बैठक में चर्चा की गई। गुजरात में रिकॉर्ड जनादेश पाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अभी से मिशन 2024 पर काम शुरू कर दिया है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 पर रणनीति बनाने पर भी मंथन हुआ। संसद भवन में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया है। बैठक में पीएम मोदी ने गुजरात का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि सीआर पाटिल कभी फोटो नहीं खिंचवाते थे, बल्कि सिर्फ संगठन के काम में लगे रहते थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अकेले गुजरात जीत के हकदार नहीं हैं। उन्होंने जीत के लिए जेपी नड्डा की भी तारीफ की। सीआर पाटिल ने कहा कि पीएम ने हमारी और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की है, मैं उनका बहुत धन्यवाद देता हूं।
मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आर्थिक मामलों पर प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि सब कंट्रोल में है। उन्होंने महंगाई पर कहा कि वैश्विक स्थिति को देखते हुए भारत में स्थिति बेहतर है, मुद्रा स्थिति नियंत्रण में है, भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और यहां की महंगाई दुनिया में बढ़ती महंगाई के हिसाब से नियंत्रण में है।