ब्लिट्ज ब्यूरो
पुणे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी देश अपनी समस्याओं से बाहर नहीं निकल सकता और समृद्ध नहीं हो सकता अगर उसका ”बुनियादी उद्योग” आतंकवाद है।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत मुसीबतों का सामना कर रहे अपने पड़ोसी देश की मदद करेगा, जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद भारत-पाकिस्तान संबंधों का मूलभूत मुद्दा है, जिससे कोई बच नहीं सकता और ‘हम मूलभूत समस्याओं से इनकार नहीं कर सकते ।’
विदेश मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित एशिया आर्थिक संवाद में उन्होंने कहा, यह कैसे संभव है कि कोई देश आतंकवाद को शह दे, संरक्षण दे और समस्यामुक्त रहने की चाह भी रखे।
उन्होंने आगे कहा, ‘…अगर मुझे कोई बड़ा फैसला लेना है, तो मैं यह भी देखूंगा कि जनता की भावना क्या है। मैं सबसे पहले नब्ज टटोलूंगा कि मेरे लोग इसके बारे में क्या महसूस करते हैं। मुझे लगता है कि आपको इसका जवाब पता है।’