ब्लिट्ज विशेष
नई दिल्ली। दुनिया के बड़े शहरों में महंगाई को लेकर एक सालाना रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का न्यूयॉर्क और सिंगापुर दुनिया के सबसे महंगे शहर हैं। दोनों शहरों को 175 शहरों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। ‘द इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस’ यूनिट (ईयूआई) ने यह इंडेक्स जारी किया है जिसमें कई पैमानों के आधार पर यह परखा गया कि पिछले एक साल में दुनिया के बड़े शहरों में किस तरह से महंगाई घटी या बढ़ी है।
द इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की बनाई गई महंगे शहरों की सूची में अंतिम दस पायदानों में भारत के तीन शहर भी शामिल हैं। इस सूची में अंतिम पायदान पर होने का मतलब है कि इन जगहों पर कई कारणों के चलते महंगाई कम है। इन तीन शहरों में अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरु शामिल हैं। चेन्नई को 164, अहमदाबाद को 165 और बेंगलुरु को 161वें पायदान पर रखा गया है। वहीं पूरी सूची में सबसे अंतिम स्थान पर सीरिया का दमिश्क और लीबिया का त्रिपोली शहर है।
रूस और अमेरिका में महंगाई सबसे तेजी से बढ़ी
रिपोर्ट बनाने के लिए कई फैक्टर्स को ध्यान में रखा गया है। जैसे किसी देश की करेंसी कितनी मजबूत है, गैस के दाम और खाने से जुड़ी चीजों की महंगाई में पिछले एक साल में किस तरह से बदलाव आया है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में सबसे ज्यादा महंगे होने वाले 8 शहरों में 6 अमेरिका और 2 रूस के हैं। पिछले एक साल के दौरान वेस्ट यूरोप के शहरों में गैस और बिजली के दामों में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसकी वजह रूस पर निर्भरता को कम करने की कोशिश बताई गई है।
दरअसल यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यूरोप के कई देशों ने रूस से आयात की जाने वाली चीजों पर पाबंदी लगाई थी। वैश्विक स्तर की बात करें तो गैस और बिजली के दामों में 11 फीसदी तेजी आई।
पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा महंगा गुजरा ये साल
ईयूआई के दुनिया में कॉस्ट ऑफ लिविंग पर किए गए सर्वे में सामने आया कि दुनिया के बड़े शहरों में जरूरी चीजों के दामों में 8.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जो पिछले 20 साल में सबसे ज्यादा है। इसकी वजह रिपोर्ट में चीन की कोविड के चलते लगाई गई पाबंदियां और यूक्रेन जंग को बताया है। यूक्रेन जंग के कारण रूस की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ा है। इसके दो बड़े शहर मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में एक साल में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी है। इन दोनों शहरों की रैंकिंग में 88 और 70 का उछाल आया है। यानी पहले दोनों शहर महंगाई में काफी नीचे थे।