ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर में घूमने के लिए कई ऐसे स्पॉट हैं, जहां पर्यटक खूब इंजॉय करते हैं। शहरवासियों को जल्द ही एक और नया टूरिस्ट स्पॉट मिलने जा रहा है जो राप्ती नदी के किनारे तैयार होगा। इस राप्ती रिवर फ्रंट को 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए ढेर सारी सुविधाएं होंगी।
बच्चों के लिए पार्क मौजूद होंगे, तो बुजुर्गों के लिए पाथवे, साथ ही नदी में बोटिंग का भी लोग मजा लेंगे। अभी भी राप्ती नदी के किनारे टूरिस्ट जाते हैं, जहां शाम के वक्त खूब इंजॉय किया जाता है। पहले इस स्थान पर कचरे का ढेर हुआ करता था और इसे एकला बांध के नाम से जाना जाता था लेकिन, नगर निगम के लगातार प्रयास के बाद अब इसे पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। यहां पर राप्ती रिवर फ्रंट का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि शहर का यह दूसरा टूरिस्ट स्पॉट होगा, जिसे शानदार तरीके से तैयार किया जाएगा। कूड़े को हटाकर मिट्टी को बराबर कर दिया गया है। रिवर फ्रंट का डिजाइन तैयार कर टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
उम्मीद है कि दिवाली से पहले ही यह तैयार हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यहां तीन छोटे-छोटे तालाब भी बनाए जाएंगे। वहीं, सुंदरता के लिए लाइट भी लगाई जाएगी,ढेर सारे पेड़ पौधे भी होंगे।