ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप में 24 नवंबर को पुर्तगाल-घाना के बीच जबर्दस्त मुकाबला खेला गया। जहां एक ओर पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर घाना की टीम की ओर से धमाकेदार गोल दागे गए। इस मैच में एक गोल के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया। पुर्तगाल के लिए ओपनिंग मैच जीतकर रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
रोनाल्डो इससे पहले 2018, 2014, 2010 और 2006 वर्ल्ड कप में गोल दाग चुके हैं। वर्ल्ड कप इतिहास में रोनाल्डो के नाम 8 गोल दर्ज हो गए हैं। इंटरनेशनल फुटबॉल में रोनाल्डो के नाम 117 गोल शामिल हैं। रोमांचक मुकाबले में पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से शिकस्त दी।