ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी गांव पहुंचे।
यहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी दर्शक- दीर्घा में बैठे। मंच पर विकास योजनाओं की लाभुक महिलाओं ने अपनी- अपनी कहानियां सुनाईं। इस मौके पर एक भाषण ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वह भाषण था चंदा देवी का। विकास योजनाओं की लाभुक चंदा देवी ने सरकारी योजनाओं के बारे में अपने विचार रखे। पीएम नरेंद्र मोदी बड़े ध्यान से उनका भाषण सुनते रहे। इसके बाद पूछा, आप चुनाव लड़ी हो क्या? इस पर महिला ने कहा कि नहीं, हमने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सवाल कर लिया कि क्या आप आगे चुनाव लड़ना चाहती हो?
पीएम नरेंद्र मोदी के सवाल पर हर कोई हंसने लगा। इस पर महिला ने कहा कि नहीं, हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। चंदा देवी ने कहा कि हम आपसे इंस्पायर होते हैं। आप जो प्रयास कर रहे हैं, हम उससे कदम मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं। इस कारण ही कुछ हासिल कर पाए हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हम आपके सामने दो बात कहने में सफल हुए हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस पर पीएम ने कहा कि आपकी बातों पर महिलाएं तालियां बजाएंगी। इसके बाद पीएम मोदी ने सवाल किया कि आपके बच्चे क्या पढ़ते हैं? चंदा देवी ने जवाब में कहा कि मेरी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। बेटा कक्षा तीसरी में पढ़ाई कर रहा है।
पीएम मोदी ने महिला से पूछा कि आप आगे बच्चों को क्या पढ़ाओगी? इस पर चंदा देवी ने कहा कि अगर हमारी आर्थिक स्थिति ठीक रही तो हम अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे कॉलेज में दाखिला कराना चाहेंगे। पीएम ने पूछा कि अभी कैसी पढ़ाई करते हैं? इस पर चंदा देवी ने कहा कि अच्छी पढ़ाई करते हैं।