ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। होम्बले की ‘कांतारा’ और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इन फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड क्वालिफिकेशन ( कंटेंशन) लिस्ट में जगह बना ली है। ‘कांतारा’ लगातार अपनी जीत का जश्न मना रही है। हर तरफ से लोगों का ढेर सारा प्यार हासिल करने का बाद अब इस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड क्वालिफिकेशन लिस्ट में जगह बना ली है। इन फिल्मों ने 301 फिल्मों के बीच अपना नाम बनाया है। इसके अलावा फिल्म ‘आरआरआर’ दो क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीतने में भी सफल रही। उसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और नाटु-नाटु के लिए बेस्ट सांग का पुरस्कार मिला।
‘कांतारा’ के मेकर्स, होम्बले फिल्म्स ने अपनी खुशी शेयर की और लिखा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ‘कांतारा’ ने 2 ऑस्कर क्वालिफिकेशन्स हासिल किए हैं। उन सभी को दिल से धन्यवाद जिन्होंने हमारा साथ दिया है।