ब्लिट्ज ब्यूरो
कोच्चि। एक तरफ जहां सैम करन अपने रिकॉर्ड का जश्न मना रहे थे तो दूसरी तरह उन्हीं के बड़े भाई को किसी टीम ने भाव नहीं दिया। आलम ये था कि बोली वाली रात करन परिवार में कोई सो नहीं पाया। सैम करन खुशी में नहीं सो पाए तो बड़े भाई टॉम छटपटा रहे थे। बता दें टॉम और सैम दोनों जिम्माब्वे के एक्स क्रिकेटर केविन करन के बेटे हैं। जिस साल कपिल देव की कप्तानी वाली इंडियन टीम पहली बार वर्ल्ड कप लेकर भारत आई थी, उस विश्व कप में टॉम-सैम करन के पापा जिम्बाब्वे टीम से खेल रहे थे। बाद में वो इंग्लैंड आकर बस गए। यहीं दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाया।
सैम ने खास बातचीत में कहा ‘मैं बीती रात ज्यादा सो नहीं सका। थोड़ा एक्साइटेड था। थोड़ा सा नर्वस भी। लेकिन अब बहुत खुश हूं। अभिभूत हूं कि, कि मुझे इतने पैसे मिले। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी।