ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी विकसित की जाएगी। इसके लिए खाका तैयार हो गया है। प्रथम चरण में यह 250 एकड़ भूमि में विकसित होगी।
एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी को देखते हुए फिनटेक सिटी को अब सेक्टर-13 के बजाय सेक्टर-11 में विकसित करने का प्लान तैयार किया गया है। परियोजना का तीन चरणों में कुल 800 एकड़ में विस्तार किया जाएगा। प्रथम चरण 250 एकड़ का होगा। यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया फिनटेक सिटी बसाने के लिए कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया कंपनी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण को सौंप दी है। कंपनी ने परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए सिंगापुर, दुबई, हैदराबाद, चेन्नई और गुजरात स्थित गिफ्ट सिटी का अध्ययन किया। फिनटेक सिटी आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी।
पहले फिनटेक सिटी को सेक्टर-13 में विकसित करने की तैयारी थी, लेकिन नोएडा एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी के चलते इसे सेक्टर-11 में बसाने पर सहमति बनी है। यहां से एयरपोर्ट की दूरी मात्र आठ किलोमीटर है।