ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हर रोज बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपने देखा होगा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देख लोगों ने इलेक्टि्रक व्हीकल (ईवी) का सहारा लेना शुरू कर दिया था लेकिन आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं पानी से चलने वाले उस स्कूटर के बारे में जो एक लीटर पानी में तय करता है 150 किलोमीटर का सफर।
हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी
जॉय ई-बाइक की पैरेंट कंपनी वार्ड विजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इसी टेक्नोलॉजी के तहत यह स्कूटर पानी से चलता है। हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी भारत में साफ-सुथरी मोबिलिटी में अहम रोल निभा सकती है। इसके प्रदूषण से बचने में मदद मिलेगी और पर्यावरण को बचाना आसान होगा।
डिस्टिल्ड वाटर बनेगा ईंन्धन
बता दें कि जॉय ई-बाइक ने इस साल भारत मोबिलिटी शो में भी पानी से चलने वाले स्कूटर को पेश किया है। यह स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर पर चलता है। स्कूटर की टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है। जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है, तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है, तब जाकर स्कूटर चलता है।
टॉप स्पीड 25 किमी
बता दें कि पानी से चलने वाला स्कूटर टॉप स्पीड के लिहाज से उतना एडवांस नहीं है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी स्पीड कम है, इसलिए इसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियां हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां बनाने पर काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये इलेक्टि्रक स्कूटर एक लीटर पानी से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा।
अभी ये स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं
फिलहाल, ये एक प्रोटोटाइप है, यानी अभी ये स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद नहीं है। इसकी टेक्नोलॉजी पर अभी काम चल रहा है। जब कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को डेवलप करने में सफल होगी, तब जाकर इसे आम लोगों के लिए पेश किया जा सकेगा।