ब्लिट्ज ब्यूरो
मेरठ। एक अस्सी वर्षीय महिला ने मेरठ में 100 मीटर की रेस मात्र 49 सेकंड में पूरी कर सबको हैरत में डाल दिया। लोग तब देखते रह गए जब एक बुज़ुर्ग महिला गेट-सेट-गो के बाद उड़नपरी बन गई। बुज़ुर्ग महिला ने 100 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था। इन 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला का नाम बीरी देवी भराला है जिन्होंने यह कारनामा अंजाम दिया है। बीरी देवी बाकायदा कैप लगाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करती नज़र आईं। बुज़ुर्ग महिला शान के साथ कह रही थीं कि वो सौ मीटर की रेस में फर्स्ट आई हैं।
महिला की सेहत से लोग हैरान
वायरल वीडियो में बीरी देवी ख़ुद ही तालियां बजाते हुए ट्रैक पर दौड़ने लगीं। बुज़ुर्ग महिला दौड़ रही थीं तो चक दे इंडिया का गीत बज रहा था। बीरी देवी लगातार दौड़ती रहीं और तभी रुकीं जब सौ मीटर की दौड़ उन्होंने पूरी कर ली। बाकायदा ट्रैक शूज़ के साथ बीरी देवी जब दौड़ी तो लोग बस देखते ही रह गए। साड़ी पहनकर दौड़ती बीरी देवी को देखना हर किसी के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था। क्रीडा भारती और ग्लोबल सोशल कनेक्ट की ओर से जिला एथलेटिक मीट-2022 का आयोजन किया गया था।