ब्लिट्ज विशेष
इंदौर। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इंदौर शहर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा, लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है। यह स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी है। इंदौर अद्भुत है। लोग कहते हैं कि इंदौर विरासत को समेटे भी रहता है। इंदौरी नमकीन का स्वाद, साबूदाने की खिचड़ी, कचौरी, समोसे, शिकंजी …जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका। जिसने इन्हें चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा। 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही, सराफा भी महत्वपूर्ण है। इसलिए लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं।
महाकाल का आशीर्वाद लें
मोदी ने कहा मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का जल, जंगल, आदिवासी परंपरा और बहुत कुछ है, जो आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा। उज्जैन में भी भव्य महाकाल लोक का विस्तार हुआ है। मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा, आप सभी वहां जाएं और महाकाल का आशीर्वाद लें।
आजादी में प्रवासियों का योगदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रवासी भारतीयों का आजादी के आंदोलन में योगदान’ विषय पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमें स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, लाला हरदयाल के संयुक्त राज्य अमेरिका में चलाए गए गदर आंदोलन का खासतौर पर जिक्र किया गया। डिजिटल तरीके से इनकी जानकारी दी गई । यहां एक ऐसा थ्री डी सिस्टम लगाया गया है जो चेहरा पढ़ता है। यहां सामने खड़े होने पर थ्री डी इमेज तैयार होती है जो बताती है कि आपका चेहरा किस क्रांतिकारी से मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में प्रवासी भारतीयों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए लंच होस्ट किया। इसमें मालवी के साथ गुजराती व्यंजन भी परोसे गए। मोदी ने प्रवासी उद्योगपतियों से चर्चा की।