ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। विश्वविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक व देश में स्वच्छता अभियान के अग्रदूत बिंदेश्वरी पाठक इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले नेता हैं जो जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। उन्होंने सांकेतिक शब्दावली का प्रयोग करते हुए कहा, बच्चे को क्या कष्ट है, कहां पीड़ा हो रही है, मां यह सब बिना बताए जान लेती है और समस्या, कष्ट दूर करती है। बिंदेश्वरी पाठक का इशारा पीएम नरेंद्र मोदी की ओर था। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री हर विषय पर चर्चा कर लेते हैं, जनता की अपेक्षा टटोल लेते हैं। पाठक जी ने बताया कि वह 1968 से स्वच्छता की अलख जगा रहे है, यह मिशन लगातार जारी रहेगा।