ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर में फ्रांस को हरा कर फीफा विश्व कप जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि अर्जेंटीना और मेसी के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं। पीएम मोदी ने फ्रांस को भी उसके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
खड़गे, राहुल की भी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फीफा विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना की रोमांचक जीत पर बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि इस मैच ने एक बार फिर दिखा दिया कि खेल बिना सीमाओं के कैसे एक-दूसरे को जोड़ता है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी शानदार प्रदर्शन और फीफा विश्व कप चैंपियन बनने के लिए अर्जेंटीना को बधाई दी।
पश्चिम बंगाल में जश्न
पश्चिम बंगाल में अर्जेंटीना के समर्थकों ने मनाया जश्न। कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में अर्जेंटीना के समर्थक फीफा विश्व कप चैंपियन बनने पर खुशी से झूम उठे। उत्साही समर्थकों ने पटाखे फोड़े और अपनी पसंदीदा टीम के नीले और सफेद रंगों की जर्सी में अपने इलाकों का चक्क र लगाया और अर्जेंटीना के राष्ट्रीय ध्वज को अपने हाथों से लहराया।
बालीवुड की खुशियां
मेसी की टीम की जीत पर बाॅलीवुड स्टारों ने भी बधाई दी। रणवीर सिंह ने कहा, मैच ऐतिहासिक और करिश्माई रहा। शाहरुख खान ने संदेश दिया, प्रतिभा, कड़ी मेहनत और सपनों पर विश्वास रखो। कार्तिक आर्यन ने मेसी को शहजादा कहा तो अनिल कपूर ने मेसी के लिए तालियां बजाई। आलिया भट्ट, रितेश देशमुख व कई अन्य कलाकारों ने बधाई दी।